LifeStyle

देने वाला कौन ??

किसी ने कहा आज भंडारे में भोजन करवाया। आज हमने ये बांटा, आज हमने वो दान किया…हम अक्सर ऐसा सुनते हैं मानते हैं। इसी से सम्बंधित एक अविस्मरणीय घटना एक लकड़हारे की।
वह लकड़हारा रात-दिन लकड़ियां काटता, मगर कठोर परिश्रम के बावजूद उसे आधा पेट भोजन ही मिल पाता था।
एक दिन एक मन्दिर के पास उसे एक साधु मिला। लकड़हारे ने साधु से कहा कि जब भी आपकी भगवान की पूजा करे, मेरी एक बात उनके सामने रखना और मेरे कष्ट का कारण पूछना।सन्त ने हां कह दिया।
कुछ दिनों बाद उसे वह संत फिर मिला। लकड़हारे ने उसे अपनी बात की याद दिलाई तो साधु ने कहा कि- “भगवान ने बताया है कि लकड़हारे की आयु 60 वर्ष हैं और उसके भाग्य में पूरे जीवन के लिए सिर्फ पाँच बोरी अनाज हैं। इसलिए प्रभु उसे थोड़ा अनाज ही देते हैं ताकि वह 60 वर्ष तक जीवित रह सके।”
समय बीता।
साधु उस लकड़हारे को फिर मिला तो लकड़हारे ने कहा—
“ऋषिवर…!! अब जब भी आपकी प्रभु से बात हो तो मेरी यह फरियाद उन तक पहुँचा देना कि वह मेरे जीवन का सारा अनाज एक साथ दे दें, ताकि कम से कम एक दिन तो मैं भरपेट भोजन कर सकूं।”
अगले दिन साधु ने अपने आश्रम से, लकड़हारे के घर ढ़ेर सारा अनाज पहुँचवा दिया।
सीधा साधा लकड़हारा उस ने समझा कि प्रभु ने उसकी प्रार्थना सुन ली और उसे उसका सारा हिस्सा भेज दिया हैं। उसने बिना कल की चिंता किए, सारे अनाज का भोजन बनाकर फकीरों और भूखों को खिला दिया और खुद भी भरपेट खाया।
लेकिन अगली सुबह उठने पर उसने देखा कि उतना ही अनाज उसके घर फिर पहुंच गया हैं। उसने पूछा ये किसने भिजवाया तो रखने वाले बोले भगवान ने सपना दिया कि हम अपना अनाज आपको दे दें।
अब लकड़हारे ने फिर गरीबों को खिला दिया। अगले दिन फिर उसका भंडार भर गया। यह सिलसिला रोज-रोज चल पड़ा और लकड़हारा लकड़ियां काटने की जगह गरीबों को खाना खिलाने में व्यस्त रहने लगा।
कुछ दिन बाद वह साधु फिर लकड़हारे को मिला तो लकड़हारे ने कहा—“ऋषिवर ! आप तो कहते थे कि मेरे जीवन में सिर्फ पाँच बोरी अनाज हैं, लेकिन अब तो हर दिन मेरे घर पाँच बोरी अनाज आ जाता हैं।”
साधु ने समझाया, “तुमने अपने जीवन की परवाह ना करते हुए अपने हिस्से का अनाज गरीब व भूखों को खिला दिया।
इसीलिए प्रभु अब उन गरीबों के हिस्से का अनाज तुम्हें दे रहे हैं।”

कथासार- *किसी को भी कुछ भी देने की शक्ति हम में नहीं, पर हम देते वक्त ये सोचते हैं, की जिसको कुछ दिया तो ये मैंने दिया*!
दान, वस्तु, ज्ञान, यहाँ तक की अपने बच्चों को भी कुछ देते दिलाते हैं, तो कहते हैं मैंने दिलाया ।
वास्तविकता ये है कि वो उनका अपना है आप को सिर्फ परमात्मा ने निमित्त मात्र बनाया हैं। ताकी उन तक उनकी जरूरते पहुचाने के लिये। तो निमित्त होने का घमंड भी एक भरम ही है।

**Sourced From : Amit Mahodaya’s FB post.

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp